बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बदला परीक्षा का पैटर्न

0
189

देहरादून। अब 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को बहुत ज्यादा दवाब लेने की जरूरत नहीं होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा का पैटर्न बदलने की तयारी कर ली है। अब छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर बहुविकल्पीय सवालों के भी जवाब देने होंगे। बोर्ड का मानना है कि ऐसा होने से छात्रों पर मानसिक दवाब कम होगा। सभी स्कूलों को सैंपल पेपर भेज दिए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि बोर्ड के इस बदलाव से रामनगर बोर्ड का परीक्षा परिणाम और बेहतर होगा।

छात्रों को…

Подробнее…

Актуальные книги на английском